Easter Sunday 2023: ईस्टर का त्योहार गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के पुनर्जन्म की खुशी में ये त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि प्रभु यीशु गुड फ्राइडे के तीसरे दिन पुनर्जीवित हुए थे. इसी घटना को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है.गुड फ्राइडे को लेकर कई कहानियां है. ऐसा मान्यता भी है कि प्रभु यीशु प्रेम और शांति के मसीहा थे. दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को धार्मिक कट्टरपंथी ने सूली पर चढ़ा दिया था. जब प्रभु यीशु को शूली पर चढ़ाया गया तो उनके अनुयाई निराशा हो गए. हालांकि इसके तीन दिन बाद संडे के दिन वे जीवित हो उठे. इसके बाद उनके अनुयाइयों ने काफी खुशी मनाई.. तब से ईसाई धर्म में ये पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
Easter Sunday 2023: The festival of Easter is celebrated on the third day of Good Friday. People of Christianity celebrate this festival in the joy of rebirth of Jesus Christ. There are beliefs that Lord Jesus was resurrected on the third day of Good Friday. This event is known as Easter Sunday. People associated with Christianity remember Lord Jesus on Good Friday (Good Friday 2023).
#EasterSunday2023Date
~PR.111~ED.117~HT.98~